¡Sorpréndeme!

Haryana Panchayat Sarpanch Elected By Consent In 4 Villages|पंचायत चुनाव समेत हरियाणा की खबरें

2022-10-17 4 Dailymotion

#PanchayatChuav #Sarpanch #Elected
पंचायत चुनाव में सरपंच व पंच पद पर सर्वसम्मति बनाने के प्रयास चल रहे हैं। गांवों में गणमान्य लोगों की पंचायतें हो रही हैं। गांव हैबतपुर, दरौली, हसनपुर और गोसाईं खेड़ा में सरपंच पद के लिए एक नाम पर ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं करने की बात कही गई। जींद के काफी गांवों में सरपंच व पंच पद पर सर्वसम्मति के लिए चर्चाएं चल रही हैं।